नयी दिल्ली: संसद की एक स्थायी समिति ने बिहार, ओड़िशा एवं झारखंड को विशेष दर्जा देने के लिए केंद्र से औद्योगिक पिछड़ेपन को मानक बनाने का एक प्रस्ताव लाने को कहा है.
औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग की कार्रवाई रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ समिति का पुरजोर मानना है कि तीन राज्यों को विशेष प्रोत्साहन दिए जाने की जरुरत है क्योंकि इन राज्यों में औद्योगिक क्षेत्र लंबे समय से कमजोर बना हुआ है और यही वजह है कि प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध होने के बावजूद ये पिछड़े हैं. ‘यह रिपोर्ट आज राज्यसभा में पेश की गई. वाणिज्य से संबद्ध संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष शांता कुमार हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ समिति चाहेगी कि विभाग बिहार, ओड़िशा और झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए औद्योगिक पिछड़ेपन को मानक के तौर पर शामिल करने के लिए एक प्रस्ताव लाए. ‘