कानपुर:दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन दिये जाने के बाद भी सरकार न बनाने और अरविंद केजरीवाल द्वारा शर्तें लादने पर केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन दे रही है इसके बावजूद भी अगर वह सरकार नही बनाते है तो निकट भविष्य में इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहें क्योंकि जनता ने सरकार बनाने के लिये वोट दिया था.
आज एक कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से बातचीत में जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोकतंत्र में विश्वास रखती है इसी लिये पार्टी ने जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन दिया था. उनसे पूछा गया कि आप पार्टी के नेता ने तो शर्तो की एक लंबी चौड़ी लिस्ट कांग्रेस को थमा दी है इस पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसके बावजूद भी सरकार नही बनाती है तो वह खामियाजा भुगतने को तैयार रहें क्योंकि जनता ने उन्हें सरकार बनाने के लिये वोट देकर जिताया था.लोकपाल बिल के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकपाल बिल संशोधन के साथ लाने को तैयार है लेकिन कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे है. राजनीतिक दलों को चाहियें कि वह लोकपाल बिल के मुददे पर राजनीति न करें और इस बिल को पारित होने में सरकार का समर्थन करें ताकि देश में एक मजबूत लोकपाल कानून आ सकें.