20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 में मिलेंगी 101 छुट्टियां

केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, स्कूलों-कॉलेजों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लिएखुशखबरी है. 2014 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. साल 2014 में बीते साल यानी 2013 के मुकाबले छुट्टियां ज्यादा हैं. लीप ईयर न होने से 2014 में 365 दिन होंगे. पूरे साल के 52 रविवार व […]

केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, स्कूलों-कॉलेजों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लिएखुशखबरी है. 2014 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. साल 2014 में बीते साल यानी 2013 के मुकाबले छुट्टियां ज्यादा हैं.

लीप ईयर न होने से 2014 में 365 दिन होंगे. पूरे साल के 52 रविवार व हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी के 24 दिन मिलाकर 76 दिन होते हैं. इसमें विभिन्न तीज-त्यौहार, राष्ट्रपुरुषों की जयंतियां व पुण्यतिथियां मिलाकर कुल 22 दिन और जोड़ दें तो छुट्टियों की संख्या 98 हो जाती है. इसमें रिजर्व रखी जाने वाली 3 और छुट्टियों को जोड़ें तो कुल संख्या 101 होती है. नए साल में जो चार छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं वे हैं 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 13 अप्रैल(महावीर जयंती), 10 अगस्त (रक्षाबंधन) तथा 5 अक्टूबर (बकरीद). 2014 में दूसरे व चौथे शनिवार को एक भी सरकारी छुट्टी की भिडंत न होने से सरकारी कर्मचारियों को 24 दिन छुट्टी के रूप में मिलने वाले हैं.

शिक्षकों को मिलेंगी 130 छुट्टियों

जहां तक शिक्षा क्षेत्र का सवाल है शिक्षकों (व स्टूडेंट्स को भी) नए साल 2014 के 365 दिनों में 130 छुट्टियां मिलने वाली हैं. इनमें 52 रविवार सहित 22 सरकारी छुट्टियों के अलावा 38 दिनों की गर्मी की छुट्टियां व 18 दिन की दीवाली की छुट्टियां शामिल हैं. इस 130 छुट्टियों में किसी नेता या राष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़े पदाधिकारी के निधन, हड़ताल-बंद और अन्य कारणों से आकस्मिक रूप से मिल जाने वाली छुट्टियां शामिल नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें