एजल : मिजोरम में पुरुषों की तुलना में भले ही महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया लेकिन इस बार भी राज्य विधानसभा के लिए कोई महिला निर्वाचित नहीं हुई.दो महिला उम्मीदवारों कांग्रेस की लांगथनमावी और एमएनएफ की लालमलसावमी को पुरुष उम्मीदवारों ने पराजित कर दिया.
भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली तीन महिला उम्मीदवार के अलावा एकमात्र निर्दलीय महिला उम्मीदवार बी. सांगखुमी भी चुनाव हार गईं. पिछले 25 वर्षों से मिजोरम में कोई भी महिला विधायक नहीं बनी है.