कोच्चि: राजस्थान में पैरोल तोड़ कर फरार होने के बाद कन्नूर में गिरफ्तार हुए बलात्कार के दोषी बिट्टी मोहंती के तबादले पर 10 दिसंबर तक के लिए केरल उच्च न्यायालय के स्थगादेश के बावजूद केरल पुलिस ने एक विवादास्पद कदम उठाते हुए उसे जयपुर भेज दिया है.
बिट्टी मोहंती के वकील निकोलस जोसफ ने कन्नूर से पीटीआई को बताया कि केरल सशस्त्र बल कल रात तकरीबन पौने नौ बजे कुर्ला एक्सप्रेस से मोहंती को जयपुर ले गई। उसे 9 दिसंबर को जयपुर मेट्रोपोलिटन अदालत में पेश किया जाना है.