मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के कार्यकर्ताओं ने निजी चीनी मिलों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए समझौते को आज खारिज कर दिया और कहा कि उनका आंदोलन किसानों को उनका बकाया मिलने तक चलता रहेगा.
बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने यहां संवाददाताओं से कहा, जबतक किसानों को उनका उचित बकाया नहीं मिल जाता, भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा, गन्ना मिलमालिकों और राज्य सरकार के बीच हुआ समझौता स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने अपनी मांगों पर दबाव डालने के लिए सड़क जाम करने की धमकी दी. इसी बीच जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बीकेयू का धरना आज छठे दिन भी जारी रही.
उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य को लेकर सप्ताह भर से जारी गतिरोध को समाप्त करते हुए कल निजी चीनी मिल मालिक 280 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पेराई शुरु करने पर राजी हो गए लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान मूल्य निर्धारण व्यावहारिक नहीं है.