13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात पुलिस ने स्कूली बच्चों के लिए शुरु की एनसीसी जैसी परियोजना

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने एनसीसी की तर्ज पर स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण मुहैया कराने का एक कार्यक्रम शुरु किया है ताकि छात्रों में रक्षा प्रणाली कौशल और अच्छे नागरिक के लिए जरुरी व्यवहार और गुण विकसित किये जा सकें. गुजरात के प्रभारी पुलिस महानिदेशक(डीजीपी )प्रमोद कुमार ने पीटीआई से कहा, ‘‘सुरक्षा सेतु परियोजना के […]

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने एनसीसी की तर्ज पर स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण मुहैया कराने का एक कार्यक्रम शुरु किया है ताकि छात्रों में रक्षा प्रणाली कौशल और अच्छे नागरिक के लिए जरुरी व्यवहार और गुण विकसित किये जा सकें.

गुजरात के प्रभारी पुलिस महानिदेशक(डीजीपी )प्रमोद कुमार ने पीटीआई से कहा, ‘‘सुरक्षा सेतु परियोजना के तहत स्कूली बच्चों को पुलिस द्वारा निभाये जाने वाले विभिन्न कार्यो से अवगत कराया जाएगा. उन्हें पुलिस की भूमिका के बारे में शिक्षित करने के साथ ही पुलिस और समाज के बीच सम्पर्क के रुप में कार्य करना सिखाया जाएगा.’’

कुमार ने कहा, ‘‘बच्चों को वर्दी मिलेगी और पुलिसकर्मी उन्हें प्रशिक्षित करेंगे. उन्हें इस बात का वास्तविक अनुभव मिलेगा कि पुलिसकर्मी किस तरह से कार्य करते हैं.’’उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को पुलिस व्यवस्था के मूलभूत पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा बल्कि उन्हें समाज का अच्छा नागरिक होना सिखाया जाएगा.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :प्रशासन: के सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों को जिम्मेदार नागरिक के रुप में कार्य करना सिखाया जाएगा.

यह पूछे जाने पर कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदान किया जाने वाला प्रशिक्षिण एनसीसी से कैसे अलग है, सिंह ने कहा, ‘‘एनसीसी रक्षा सेवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम है जबकि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक नेतृत्व निर्माण करने और छात्रों में अच्छे नागरिकों की आदतें विकसित करना है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें