भोपाल : पेड न्यूज छपवाने के दोषी प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ी जाने वाली राशि को तर्कसंगत एवं वास्तविक व्यय के निकटतम तय किये जाने की मांग करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि इसे अखबारों में छपने वाले विज्ञापनों की वास्तविक दर से जोड़ना चाहिए.
माकपा के राज्य सचिव बादल सरोज ने इस बारे में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयदीप गोविंद को आज लिखे एक पत्र में दतिया से भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र को पेड न्यूज का दोषी पाए जाने संबंधी प्रकाशित समाचारों का जिक्र करते हुए कहा है कि इसके लिए उनके चुनाव खर्च में मात्र 13552 रुपये आठ पैसे जोड़े जाने की सूचना है, जो बहुत कम एवं हास्यास्पद है.
उन्होंने पूछा कि पेड न्यूज पर प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ी जाने वाली राशि के आकलन का आधार एवं तरीका क्या है, क्योंकि अखबारों में उठावनी, मुंडन से लेकर छोटे-छोटे विज्ञापनों की दर ही हजारों रुपये में होती है, फिर यह तो नौ अखबारों में बड़ी-बड़ी सचित्र एवं सकारात्मक खबरों का मामला है. इसके अनुरुप इस पेड न्यूज की राशि भी तय की जाना चाहिए.
सरोज ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि पेड न्यूज के आकलन की पद्धति तर्कसंगत एवं वास्तविक खर्च के निकटतम लाने के लिए कुछ प्रयास किए जाना चाहिए तथा उसे ही इस विधानसभा चुनाव के लिए आधार बनाया जाये.