12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसाब पर सूचना लीक करने के लिए गृहमंत्री पाटिल को हटाने की मांग

मुंबई : शिवसेना के विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन से मांग की है कि वह मुंबई हमलों के आतंकी अजमल कसाब के जेल के समय और यरवदा जेल में उसे दफनाए जाने के बारे में ब्यौरे का खुलासा करने के लिए राज्य के गृहमंत्री आर आर पाटिल को राज्य […]

मुंबई : शिवसेना के विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन से मांग की है कि वह मुंबई हमलों के आतंकी अजमल कसाब के जेल के समय और यरवदा जेल में उसे दफनाए जाने के बारे में ब्यौरे का खुलासा करने के लिए राज्य के गृहमंत्री आर आर पाटिल को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.

परब ने कहा कि पाटिल की बर्खास्तगी की उनकी मांग एक मीडिया घराने द्वारा प्रकाशित मराठी दिवाली पत्रिका में गृह मंत्री द्वारा लिखे गए चार पृष्ठों के एक लेख पर आधारित है. ऑपरेशन एक्स शीर्षक से प्रकाशित चार पृष्ठ के लेख में बैरकों के भीतर कसाब के हिंसक व्यवहार और इस बात का ब्यौरा है कि राज्य ने किस तरह यरवदा जेल के भीतर उसका अंतिम संस्कार किया और आतंकी के क्रिया कर्म को किसने अंजाम दिया.

परब ने राज्यपाल से मांग की कि वह पाटिल द्वारा पत्रिका में साझा किए गए ब्यौरे पर कड़ा संज्ञान लें क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया गया है. विधान पार्षद ने उल्लेख किया कि मंत्री राज्य मंत्रिमंडल में अपनी नियुक्ति के समय ली गई गोपनीयता की शपथ का पालन करने में विफल रहे हैं.

परब ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा लिखे गए चार पृष्ठ के लेख में इस ब्यौरे का खुलासा किया गया है कि कसाब को दफनाए जाने के लिए किस तरह कैदियों ने यरवदा जेल में अलग अलग जगहों पर तीन बड़े गड्ढे खोदे थे. उन्होंने कहा, पाटिल, जो लोकप्रियता पाने को हमेशा उत्सुक रहते हैं, ने इस बारे में भी सूचना दी कि आतंकवादी (कसाब) का अंतिम संस्कार किसने किया.

परब ने कहा कि पाटिल ने अपने लेख में कहा कि कसाब का अंतिम क्रिया कर्म एक जेल कर्मचारी के मौलवी बेटे ने कराया था. यह सूचना संबंधित व्यक्ति की पहचान के लिए काफी है क्योंकि यरवदा जेल में थोड़े..बहुत की मुस्लिम कर्मचारी होंगे और उस मौलवी की पहचान करना काफी आसान है जिसका पिता जेल कर्मचारी है.

उन्होंने कहा कि मंत्री ने एक तरह से उस व्यक्ति की पहचान में मदद की है जो आतंकवादी के अंतिम संस्कार में शामिल था और पाटिल की वजह से उसकी जान को खतरा हो सकता है. परब ने कहा कि जब अमेरिकी सील ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया तो किसी ने भी यह नहीं बताया कि उसे कौन सी जगह दफनाया गया या उसके लिये क्या प्रक्रिया अपनायी गयी.

शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि हालांकि, इस मामले में पाटिल ने एक नागरिक की सुरक्षा के साथ समझौता किया है और महज लोकप्रियता पाने के लिए ब्यौरे का खुलासा कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें