13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“चीफ ऑफ डिफेन्स” स्टॉफ का पद होगा सृजित: पर्रिकर

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज इस बात का संकेत दिया कि जल्द ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ सीडीएस का पद सृजित किया सकता है. पर्रिकर का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने रक्षा सुधारों को प्राथमिकता का विषय बताते हुए इस […]

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज इस बात का संकेत दिया कि जल्द ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ सीडीएस का पद सृजित किया सकता है. पर्रिकर का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने रक्षा सुधारों को प्राथमिकता का विषय बताते हुए इस बात पर जोर दिया था कि लंबे समय से शीर्ष क्रम को एकीकृत करने की जरुरत रही है. मंत्रियों के एक समूह ने वर्ष 2001 में सीडीएस के पद की अनुशंसा की थी.

पर्रिकर ने कहा कि कोच्चि में कल संयुक्त कमांर्ड्स कांफ्रेंस के दौरान मोदी द्वारा उठाये गये मुद्दों पर रक्षा मंत्रालय एक रिपोर्ट जमा करेगा. संवाददाताओं ने जब पर्रिकर से आज यहां पूछा कि क्या सीडीएस की बात जल्द ही साकार रुप ले सकती है तो उन्होंने कहा कि ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई चीजों का जिक्र किया था. हम लोग जल्द ही उस पर रिपोर्ट जमा करेंगे. उन्होंने कई मुद्दे उठाये और वे मुद्दे महत्वपूर्ण हैं. सीडीएस के लिए की गयी अनुशंसा पर यदि अमल किया जाता है तो यह खरीद प्रक्रिया में परिवर्तन के अलावा मोदी सरकार द्वारा किया गया सबसे बडा सैन्य सुधार होगा. रक्षा सूत्रों ने कहा कि सीडीएस की नियुक्ति का लक्ष्य योजना बनाने, परिचालन और सेना के आधुनिकरण के लिए शीर्ष क्रम में एकीकरण से जुड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें