12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने भाजपा के आरोप को खारिज किया

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा के इस आरोप को ‘’बेबुनियाद’’ और ‘’राजनीति से प्रेरित’’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि केंद्र 26/11 के मुंबई हमले की साजिश रचने वालों को भारत को सौंपने की खातिर पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाने में नाकाम रहा है. 26/11 की पांचवीं बरसी पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा के इस आरोप को ‘’बेबुनियाद’’ और ‘’राजनीति से प्रेरित’’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि केंद्र 26/11 के मुंबई हमले की साजिश रचने वालों को भारत को सौंपने की खातिर पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाने में नाकाम रहा है.

26/11 की पांचवीं बरसी पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी पार्टी को भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान घटना के बाद से अपने बचाव में रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में ‘’अलग-थलग’’ पड़ गया है.

चाको ने कहा, ‘’हमारी बेहतरीन कोशिशों की वजह से हमने पाकिस्तान और विश्व समुदाय को पुख्ता सबूत मुहैया कराए हैं और बताया है कि इसमें पाकिस्तान की भूमिका किस हद तक रही है.हमने अपना काम किया है. हम मामले को देख रहे हैं.’’इसके अलावा, चाको ने कहा कि 26/11 हमलों के बाद से भारत ने अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराकर अपने पुलिस को आधुनिक बनाया है और निगरानी तंत्र तथा तटीय सुरक्षा को और मजबूत किया है. गौरतलब है कि आज राजनाथ सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और असल साजिशकर्ता अब भी पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें