नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा के इस आरोप को ‘’बेबुनियाद’’ और ‘’राजनीति से प्रेरित’’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि केंद्र 26/11 के मुंबई हमले की साजिश रचने वालों को भारत को सौंपने की खातिर पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाने में नाकाम रहा है.
26/11 की पांचवीं बरसी पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी पार्टी को भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान घटना के बाद से अपने बचाव में रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में ‘’अलग-थलग’’ पड़ गया है.
चाको ने कहा, ‘’हमारी बेहतरीन कोशिशों की वजह से हमने पाकिस्तान और विश्व समुदाय को पुख्ता सबूत मुहैया कराए हैं और बताया है कि इसमें पाकिस्तान की भूमिका किस हद तक रही है.हमने अपना काम किया है. हम मामले को देख रहे हैं.’’इसके अलावा, चाको ने कहा कि 26/11 हमलों के बाद से भारत ने अत्याधुनिक हथियार मुहैया कराकर अपने पुलिस को आधुनिक बनाया है और निगरानी तंत्र तथा तटीय सुरक्षा को और मजबूत किया है. गौरतलब है कि आज राजनाथ सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और असल साजिशकर्ता अब भी पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं.