कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है. आज वे कोच्चि के पास अरब सागर में संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. यह एक ऐतिहासिक मौका होगा जब रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित टॉप कमांडर्स का सम्मेलन राजधानी दिल्ली से बाहर होगा इतना ही नहीं यह समुद्र के बीचोंबीच होगा. इस कान्फ्रेंस के लिए नौसेना के आधुनिकतम विमान-वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य को चुना गया है. इस सम्मलेन में तीनों सेनाओं के प्रमुख देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की चुनौतियों और उनसे निपटने की तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी. इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल होंगे.
शक्ति प्रदर्शन
सम्मेलन सुबह नौ बजे शुरू होगा जो दोपहर करीब 2 बजे तक चलेगा. इसके बाद नौसेना प्रधानमंत्री मोदी के सामने अपने शक्ति का प्रर्दशन करेगी. खबर है कि इसमें विमान-वाहक युद्धपोत पर लड़ाकू-विमान मिग-29 के का टेक-ऑफ और लैंडिग प्रोसेस का नजारा देखने को मिलेगा. इसके साथ नौसेना के दूसरे युद्धपोत आईएनएस विराट सहित करीब एक दर्जन युद्धपोत इस शक्ति-प्रर्दशन में अपने मारक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.
पीएम को काले झंडे
केरल स्टूडेंट यूनियन :केएसयू: के नौ कार्यकर्ताओं को उस समय यहां नौसैन्य हवाईअड्डे के पास से एहतियातन हिरासत में ले लिया गया जब वे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को काले झंडे दिखाने का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर त्रिशूर से कोच्चि में उतरने से पहले ही कांग्रेस की छात्र इकाई केएसयू के कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया.
मोदी का केरल दौरा और विवाद
केरल के मुख्यमंत्री के ‘‘अपमान’ से उपजे विवाद के बीच कांग्रेस ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों को लगातार ‘‘अपमानित’ कर रही है और कांग्रेस सरकारों को ‘‘अस्थिर’ करने का प्रयास कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी केंद्र द्वारा ‘‘अपमानित’ किए गए एकमात्र मुख्यमंत्री नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के खिलाफ अन्य राज्य सरकारों से भी शिकायतें हैं. 27 सितंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बेंगलूरु में आयोजित भारत-जर्मन कांक्लेव में आमंत्रित नहीं किया गया था.’ शर्मा ने याद किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो शुरू होने के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था जहां प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि थे. केरल मुद्दे पर उन्होंने दावा किया कि भाजपा द्वारा वितरित किया जा रहा पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय के ओएसडी द्वारा मुख्यमंत्री से आयोजन से अलग रहने की बात कहे जाने के बाद लिखा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय को शर्मिन्दा नहीं करना चाहते थे और उन्होंने ओएसडी द्वारा यह पूछे जाने के बाद पत्र लिखा कि क्या वह समारोह से अलग रहने पर सहमत हैं.
Advertisement
आईएनएस विक्रमादित्य पर आज कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, PM मोदी होंगे शामिल
कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है. आज वे कोच्चि के पास अरब सागर में संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. यह एक ऐतिहासिक मौका होगा जब रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित टॉप कमांडर्स का सम्मेलन राजधानी दिल्ली से बाहर होगा इतना ही नहीं यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement