राघौगढ़ (म.प्र) : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज दोपहर यहां राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर वोट डाला.
राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उनके पुत्र जयवर्धन सिंह पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं. जयवर्धन सिंह ने भी सुबह लगभग नौ बजे अपने मताधिकार का उपयोग किया, जबकि सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह तथा उनकी पत्नी ने 11 बजे वोट डाला.