हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के अधिकारियों ने आज कहा कि उनके पास एक ऐसे शख्स की सीसीटीवी फुटेज है जिसकी शक्ल काफी हद तक उससे मिलती है जिसने 19 नवंबर को बेंगलूर के एक एटीएम में एक महिला बैंक अधिकारी पर हमला किया था.
बैंक अधिकारियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बीते 11 और 12 नवंबर को लिए गए फुटेज में दिख रहा है कि बैंक अधिकारी ज्योति उदय (38) के हमलावर की शक्ल का एक शख्स अनंतपुर के कादिरी में बैंक के एटीएम से दो मौकों पर पैसे निकाल रहा है. वह उसी कमीज को पहने हुए है और उसके पास वही बैग है जिसके साथ उसे बेंगलूर में एटीएम में हमले के वक्त के फुटेज में दिखाया गया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कादिरी से फोन पर बताया, ‘‘बैंक अधिकारियों ने हमें बताया है कि उनके एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में उसी शख्स की शक्ल का एक व्यक्ति नजर आ रहा है जो बेंगलूर में एक महिला पर हमले का आरोपी है.’‘अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.