नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुद को गोलीमार ली है. मृतक का नाम अरविंद बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि कहीं युवक को परिवार से कोई परेशानी तो नहीं थी. बहरहाल युवक के आत्महत्या कर लेने से राजनीतिक सरगर्मी तेज होने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय युवक ने अपने भाई के लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी. इस खबर के बाद आम आदमी पार्टी एक और परेशानी में पड़ती नजर आ रही है.