नई दिल्ली:सउदी अरब ने अपने नये श्रम कानून के तहत विवादास्पद अभियान के बाद पहली बार प्रतिक्रिया में कहा है कि 14 लाख से अधिक भारतीयों ने अपने रोजगार दर्जे को नियमित कराया है. इसके साथ ही उसका कहना है कि इस अभियान के तहत सभी देशों के अवैध कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नये कानून निताकत के कार्यान्वयन के बाद बड़ी संख्या में भारतीयों के लौटने को लेकर चिंताओं के बीच सउदी अरब के दूतावास ने कहा है कि रोजगार दर्जे के नियमन के लिए दी गई रियायत अवधि का सबसे अधिक लाभ भारतीय समुदाय को मिला.दूतावास ने सउदी अरब में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की है.
इसने कहा है कि इस कानून का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सउदी अरब में रहने वाले सभी आव्रजकों के पास सही कानूनी दर्जा हो. इसमें दावा किया गया है कि कोई वैध श्रमिक इससे प्रभावित नहीं हुआ.
बयान में कहा गया है, जहां तक सउदी अरब में भारतीय समुदाय का सवाल है, अनुग्रह या रियायत अवधि का सबसे अधिक फायदा इसी समुदाय को मिला है. उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से 14 लाख से अधिक भारतीयों ने अनुग्रह अवधि में अपने रोजगार दर्ज का नियमन कराया. इसके अनुसार सउदी अरब में भारतीय समुदाय की संख्या बढ़कर लगभग 28 लाख हो गयी है. बयान में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की गयी है.