जौनपुर: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक सैयद जमाल हसन ने बताया कि उन्नाव के डौंडिया खेड़ा गांव में खुदाई का काम जल्द ही बंद कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि शोभन सरकार द्वारा सपने में हजार टन सोना किले के अंदर दबा रहने का दावा किया गया था, जिसके बाद एएसआई ने 18 अक्टूबर से वहां खुदाई का काम शुर किया था.सैयद जमाल हसन अपने गृह जनपद जौनपुर में मोहर्रम मनाने आये हुए हैं.
उन्होंने कहा कि एएसआई ने कभी भी खजाने की प्राप्ति के लिये खुदाई का काम नहीं किया है. एएसआई खुदाई इसलिए करती है कि शताब्दी पूर्व जो भी रहस्य दबा हो उस पर से पर्दा उठाया जा सके. उस समय के सभ्यता और संस्कृति का पता लगाने के लिये ही एएसआई देश में कहीं भी सूचना मिलने के बाद खुराई शुर करती है. इसी के तहत उन्नाव के डौंडिया खेड़ा गांव में किले के अंदर खुदाई का काम शुर किया गया था. परन्तु यहां कोई वस्तु बरामद नहीं हो सकी जो कौतुहल का विषय बन सके.