नई दिल्ली : जौनपुर के बसपा सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह की मुसिबतें कम होनें का नाम नहीं ले रहीं है. जागृति सिंह अपनी दोनों नौकरानियां राखी भद्रा, मीना और एक नाबालिग नौकर के साथ जानवरों सा सलूक करती थीं.
धनंजय सिंह के घर नें काम करने वाली दूसरीनौकरानी मीना भी उनकी पत्नी डॉ. जागृति की क्रूरता की शिकार थी. पिटाई के चलते जान गंवाने वाली घरेलू सहायिका रेखा को बचाने के लिए जब भी वह बीच में पड़ती, उसकी भी जमकर पिटाई होती. भरी आंखों से मीना ने बताया कि भइया (सांसद) भी हमेशा चुपचाप देखते रहते थे, कुछ नहीं बोलते थे. मीना के शरीर पर जख्मों के इतने निशान हैं कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है. जागृति ने माचिस से कई बार मीना के बाल जलाए थे. उसके सिर के आधे बाल अभी तक जले हुए हैं.