नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 60 उम्मीदवारों के नामों को लेकर कांग्रेस में आम सहमति बन गयी है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आठ नवंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाए जाने के बाद ही इन नामों को अंतिम रुप दिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी की अध्यक्षता में जांच समिति की एक बैठक के बाद यहां पार्टी में लंबे विचार विमर्श के उपरांत 60 नामों पर आम सहमति बनी. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि मौजूदा शीला दीक्षित सरकार में ज्यादातर वर्तमान मंत्रियों और विधायकों को टिकट दिए जाने की संभावना है.उन्होंने बताया कि पार्टी की जांच समिति पहले ही अपने अधिकतर विधायकों को फिर से चुनाव लड़ाए जाने का फैसला ले चुकी है.