विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित रेलवे यार्ड में 27 वर्षीय एक महिला यात्री से कथित रुप से चार व्यक्तियों ने सामूहिक बलात्कार किया.राजकीय रेलवे पुलिस ने आज बताया कि घटना कल रात उस समय हुई जब पीड़िता तिरुपति से पूर्वी गोदावरी जिले में राजमुंदरी स्थित अपने पैतृक स्थान जा रही थी.
महिला तड़के ट्रेन से उतरी और राजमुंदरी जाने वाली ट्रेन में बैठने की बजाय गलती से यार्ड में जा रही ट्रेन में बैठ गई. जब वह यार्ड में ट्रेन से उतरी तो उससे बलात्कार किया गया.
विजयवाड़ा की राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि उसकी शिकायत पर निर्भया कानून की धारा 376 के तहत चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.