13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट देने के लिए मुझे घूस देने की कोशिश की गयी:शीला

नयी दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि चुनाव में टिकट देने के लिए एक व्यक्ति ने उन्हें घूस देने की पेशकश की थी. शीला ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि ये चुनाव प्रक्रिया को दूषित करते हैं. यह खुलासा खुद शीला ने एक अखबार को दिए […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि चुनाव में टिकट देने के लिए एक व्यक्ति ने उन्हें घूस देने की पेशकश की थी. शीला ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि ये चुनाव प्रक्रिया को दूषित करते हैं.

यह खुलासा खुद शीला ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में किया. सीएम ने घटना पर अफसोस जताते हुए बताया कि कैसे एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क साधा. शीला ने कहा,एक व्यक्ति मुझसे मिलने आया. उसके पास प्लास्टिक बैग था जो वह मुझे देना चाह रहा था. मुझे लगा कि इसमें मिठाई होगी लेकिन,उसने बताया कि इस थैली में पैसे हैं जो मुझे विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए देना चाहता है.

इसके बदले वह मुझसे कांग्रेस का टिकट चाह रहा था. शीला ने कहा कि उस शख्स की हरकत से मुझे बेहद गुस्सा आया और मैंने लगभग अपना आपा खो दिया था. शीला ने कहा कि इस तरह के भ्रष्ट लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. शीला ने हालांकि उस शख्स का नाम नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें