नागपुर : सात साल पहले जब इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने पहनावे में बदलाव करने पर चर्चा कर रहा है. उस समय आरएसएस ने इस तरह के कयासों को खारिज कर दिया था. लेकिन अब संगठन ने इस बात को स्वीकार किया है कि पहनावे में बदलाव पर गहन चर्चा चल रही है.
हालांकि मतभेद के चलते इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने ने कहा कि यह मुद्दा आरएसएस के टॉप एजेंडे में नहीं है. क्योंकि संगठन का मानना है कि वर्तमान यूनिफॉर्म नयी पीढ़ी को डरानेवाला नहीं है.
‘‘यूनिफॉर्म में बदलाव के प्रति हम अनिच्छुक नहीं हैं. संगठन के एक वर्ग का मानना है कि वर्तमान यूनिफॉर्म बेढंगा व भद्दा लगता है, जिससे नयी पीढ़ी शाखा ज्वॉइन करने से कतराती है.
रवींद्र जोशी
वरिष्ठ संचालक व
पश्चिम क्षेत्र के सचिव, संघ