नयी दिल्ली: एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार चार राज्यों में अनुमानित लाभ के साथ 2014 के लोकसभा चुनावों में राजग 200 सीटों का आंकड़ा छूने की तरफ बढ़ रहा है और कांग्रेस नीत संप्रग के सीटों का आंकड़ा घटकर 134 से 142 सीट होने की संभावना है.
सीएसडीएस द्वारा किए गए सीएनएन-आईबीएन-दि वीक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार अनुमानित तौर पर भाजपा लोकसभा चुनावों में चार राज्यों – मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में सीधे मुकाबले में कांग्रेस को हरा सकती है. इन राज्यों में कांग्रेस 2009 में जीते गए अपने 40 में से 28 सीटें हार सकती है.इस सर्वेक्षण के अनुसार 2009 में इन चार राज्यों में जीते गए भाजपा के 30 सीटों में इस बार 27 और सीटों का इजाफा होने की उम्मीद है. सर्वेक्षण में कहा गया कि भाजपा इन चार राज्यों की 72 सीटों में से 57 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस के इन 72 सीटों में से केवल 12 सीटें जीतने की उम्मीद है.
सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा नीत राजग के सीटों का आंकड़ा बढ़कर 187 से 195 हो सकता है. सर्वेक्षण में यह भी बताया जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए पंसदीदा विकल्प माना जा रहा है. सर्वेक्षण में कहा गया कि सीधी लड़ाई में प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी को राहुल गांधी पर तरजीह मिल रही है. जहां 45 प्रतिशत लोग मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, वहीं राहुल को पंसद करने वाले लोगों की संख्या 29 प्रतिशत ही है.