नयी दिल्ली : तंत्र मंत्र और रीति रिवाज के नाम पर भोले भाले लोगों से कथित रुप से धोखाधड़ी करने के मामले में 53 वर्षीय स्वयंभू ‘बाबा’, उसकी बेटी और एक प्रोपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है.
मुमताज बेगम द्वारा 19 अक्तूबर को हौज काजी पुलिस थाने में शिकायत करने के बाद मध्य दिल्ली पुलिस ने सिरकीवालां क्षेत्र से असलम परवेज उर्फ सूफी उर्फ बिल्ला(53), उसकी बेटी शीबा और प्रोपर्टी डीलर शाहिद उर्फ मोटा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके ठिकाने से तीन लाख रुपये नकदी और 72 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किये.