कोट्टायम : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई समयसीमा नहीं बतायी.
Advertisement
राहुल गांधी जल्द बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष : एंटनी
कोट्टायम : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई समयसीमा नहीं बतायी. पार्टी नेतृत्व में बदलाव के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे.” यह […]
पार्टी नेतृत्व में बदलाव के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे.” यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जल्दी ही राहुल पार्टी का कार्यभार संभालेंगे, एंटनी ने कहा, ‘‘ हम आपको समय तथा तारीख की जानकारी दे देंगे.”
एंटनी ने केरल प्रदेश कांगे्रस के प्रमुख वी एम सुधीरन के नेतृत्व की सराहना की जिन्हें राहुल गांधी ने चुना है. इसके साथ ही एंटनी ने उनकी नियुक्ति के खिलाफ पार्टी की राज्य इकाई के अंदर नाराजगी संबंधी चर्चा को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है कि अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी नीत यूडीएफ का नेतृत्व कौन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement