13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफाल में सीएम आवास के पास धमाका, चार की मौत

इंफाल :आज सुबह मणिपुर की राजधानी इंफाल में हुए धमाके से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि धमाका मुख्यमंत्री आवास से एक किलोमीटर दूर पर हुआ है. गौरतलब है कि कल भी इंफाल के एक स्कूल में धमाका हुआ था, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे. मणिपुर बम […]

इंफाल :आज सुबह मणिपुर की राजधानी इंफाल में हुए धमाके से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि धमाका मुख्यमंत्री आवास से एक किलोमीटर दूर पर हुआ है. गौरतलब है कि कल भी इंफाल के एक स्कूल में धमाका हुआ था, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे.

मणिपुर बम विस्फोट में पांच घायल, स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त

आतंकवादियों नेकलयहां एक बाजार में शक्तिशाली बम विस्फोट किया जिसमें पांच लोग घायल हो गए और एक स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी. बाजार में भिरौंदा हिंदी हाई स्कूल के समीप लगाए गए आईईडी में सुबह करीब छह बजे के करीब विस्फोट हुआ. यह स्कूल मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के सरकारी आवास से करीब एक किलोमीटर भर की दूरी पर है. आईईडी में रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट किया गया.

विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए, एक वाहन नष्ट हो गया तथा स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी. एक घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि बाकी चार को रीजनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये चारों बिहार के निवासी हैं.

पुलिस उप महानिदेशक (कानून व्यवस्था) क्ले खोंगसाई के नेतृत्व में एक पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया है और खोजबीन अभियान चलाने से पूर्व इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है. किसी संगठन या व्यक्ति ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.मुख्यमंत्री तथा कई अन्य संगठनों ने घटना की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें