17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल भवन बीफ मामला : एक अन्य दक्षिणपंथी कार्यकर्ता गिरफ्तार

नयी दिल्ली : हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता की गिरफ्तारी के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने केरल भवन में शांति भंग करने को लेकर आज उसके साथी मोहित राजपूत को पकड़ा. दोनों ने यह दावा करते हुए पुलिस को बुलाया था कि केरल भवन के कैंटीन में गोमांस परोसा जा रहा है. पूर्वी […]

नयी दिल्ली : हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता की गिरफ्तारी के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने केरल भवन में शांति भंग करने को लेकर आज उसके साथी मोहित राजपूत को पकड़ा. दोनों ने यह दावा करते हुए पुलिस को बुलाया था कि केरल भवन के कैंटीन में गोमांस परोसा जा रहा है.

पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मीनगर के निवासी राजपूत (25) को आज सुबह यहां कनाट प्लेस थाने में हिरासत में लिया गया. उसे बाद में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार राजपूत और गुप्ता को बाद में यहां अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) जतिन नरवाल ने कहा, ‘‘आरोपियों पर सीआरपीसी की धाराएं 107.151 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ” राजपूत और गुप्ता यह गुप्त सूचना मिलने पर कथित रुप से केरल हाउस गए थे कि वहां की कैंटीन में गोमांस परोसा जा रहा है.

राजपूत की वहां कर्मचारियों से कहासुनी हुई और उसने गुप्ता को इस बारे में बताया. गुप्ता ने इस बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया. लेकिन जब पुलिस टीम वहां पहुंचे तो उनके दावे झूठे निकले क्योंकि वहां भैंसे का मांस परोसा जा रहा था. राजपूत और गुप्ता को सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, केरल हाउस प्रकरण के सिलसिले में प्रोटोकोल के उल्लंघन को लेकर आलोचना की शिकार हुई दिल्ली पुलिस ने एक परिपत्र जारी कर अधिकारियों से एहतियाती कदम की आवश्यकता वाली स्थिति में राज्य भवनों के स्थानीय आयुक्तों से संपर्क करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें