नयी दिल्ली : ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश को आगामी लोकसभा के मद्देनजर शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के विशेष समूह का संयोजक बनाया गया है. इस विशेष समूह का गठन चुनाव से जुड़ी गतिविधियों को आगे बढ़ाने और समन्वय स्थापित करने के लिए किया गया है.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि रमेश को पहले ही 2014 चुनाव से पहले पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा चुकी है और उन्हें नयी जिम्मेदारी मिली है.
विशेष समूह अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव की संयोजन समिति के सचिवालय के रूप में कार्य करेगा. श्री रमेश को हाल ही में कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी थी. उन्हें अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम व झारखंड में पार्टी का घोषणापत्र प्रभावी ढंग से लागू करना सुनिश्चित करने को कहा गया था.
उन्हें इन चारों राज्यों में घोषणापत्र अनुपाल समितियों का अध्यक्ष बनाया गया था. रमेश महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के संबंध में पार्टी की रणनीति तैयार करने और भविष्य की चुनौतियों की पहचान करने के अतिरिक्त इन दायित्वों का भी निर्वाह करेंगे.