इरोड : तमिलनाडु में उत्तर पूर्वी मानसून के पहुंचने के साथ ही यहां अंथियुर वन में वरत्तुपल्लम जलाशय पर बड़ी संख्या में ऑस्ट्रेलिया पेलिकन पक्षी पहुंचने लगे हैं.वन अधिकारियों ने बताया कि यह जलाशय वन क्षेत्र से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
उन्होंने बताया कि इस मौसम में ऑस्ट्रेलियाई पेलिकन सहित कई दूसरे पक्षी यहां आते हैं और वे जलाशय के निकट वन क्षेत्र में पेड़ों पर अंडे देते हैं, उन्हें सेते हैं और दिसंबर महीने के मध्य या अंत तक यहां से लौट जाते हैं. अक्तूबर महीने के मध्य तक जलाशय क्षेत्र में करीब सौ पेलिकन पक्षी पहुंच चुके हैं और वन अधिकारियों को करीब 100 और पेलिकनों के यहां पहुंचने की उम्मीद है.
इस बीच, इरोड से 15 किलोमीटर दूर स्थित वेल्लोड़ पक्षी अभयारण्य में 100 सफेद पेलिकन पहुंच चुके है. वन अधिकारियों ने कहा कि उन्हें यहां और अधिक पेलिकनों के पहुंचने की उम्मीद है.