नयी दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने प्याज संकट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की कृषि मंत्री शरद पवार से मुलाकात को हास्यास्पद बताते हुए आज कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल कांग्रेस को ‘‘बचाने’’ के लिए वह ऐसा कर रही हैं.प्याज के बढ़े दामों के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की ‘‘राष्ट्र-विरोधी नीतियों’’ को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया.
इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हालात गंभीर हैं. हम मूल्य को स्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. हम चुनाव आयोग को पत्र लिख कर उससे अनुमति मांगेंगे कि वह हमें टेंपो के जरिए फिर से प्याज बेचने की अनुमति दे.’’