12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में सड़क पर बारुदी सुरंगें मिलीं

कोरापुट : ओडिशा के कोरापुट जिले की एक सड़क पर दो शक्तिशाली बारुदी सुरंगें बिछी मिली हैं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इस बात की छानबीन शुरु कर दी है कि कोरापुट-लक्ष्मीपुर मार्ग पर इस प्रकार की और बारुदी सुरंगें तो नहीं हैं. पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम को लक्ष्मीपुर के निकट राज्य […]

कोरापुट : ओडिशा के कोरापुट जिले की एक सड़क पर दो शक्तिशाली बारुदी सुरंगें बिछी मिली हैं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इस बात की छानबीन शुरु कर दी है कि कोरापुट-लक्ष्मीपुर मार्ग पर इस प्रकार की और बारुदी सुरंगें तो नहीं हैं.

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम को लक्ष्मीपुर के निकट राज्य राजमार्ग 4 पर सड़क को चौड़ा करने के दौरान बारुदी सुरंगों का पता चला जिनका वजन करीब 25-25 किलोग्राम है.

कोरापुट के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने कहा, इसके बाद हमने कोरापुट-लक्ष्मीनगर मार्ग पर भूमिगत नालियों समेत संवेदनशील इलाकों पर छान बीन की लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला. हालांकि हम आगामी कई दिनों तक सड़क की छान बीन का कार्य जारी रखेंगे. सड़क निर्माण करने वाली मशीन जब बारुदी सुरंग से टकराई तो घबराए मजदूरों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मदद से पुलिस ने विस्फोटकों को बरामद करके स्टील के दो अलग अलग डिब्बों में रखा.

कुमार ने कहा, माओवादियों ने तीन से चार साल पहले बारुदी सुरंगे बिछाई थीं और उन्हें इस्तेमाल नहीं किया. बारुदी सुरंगों में तार नहीं लगाये गये थे. इलाके में और अधिक बारुदी सुरंगें होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए हम 60 किलोमीटर के पूरे इलाके की छानबीन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें