जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने आज रात जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई भारतीय चौकियों और आबादी वाले क्षेत्रों में गोलीबारी की.संघर्षविराम का यह ताजा उल्लंघन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के तनावपूर्ण सीमा स्थिति की समीक्षा के कुछ घंटों बाद हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि दिन में दूसरी बार हुए संघर्षविराम के उल्लंघन में, पाकिस्तानी सैनिकों ने रात लगभग पौने आठ बजे कई भारतीय चौकियों और आबादी वाले क्षेत्रों में गोलियां दागीं और अर्निया सबसेक्टर के दो अग्रिम क्षेत्रों में मोर्टार दागे जिससे इस इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों ने इसका करार जवाब दिया और अंतिम खबर मिलने तक पिनिड और नारायणपुर अग्रिम क्षेत्रों में दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी.
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिन में पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के हमीरपुर और भीमबेर गली सबसेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर कई भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.