नयी दिल्ली :चारा घोटाला मामले मेंरांचीकेबिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को आज एक और झटका लगा है.लालू की संसद सदस्यता रद्द हो गयी है. इसके साथ ही लालू अब संसद में नजर नहीं आएंगे.आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू इन दिनों रांची के केंद्रीय कारा में 5 साल की सश्रम सजा काट रहे हैं.
इससे पहले राज्यसभा संसद राशिद मसूद की भी संसद सदस्यता रद्द कर दी गयी थी. और उसके बाद से ही लालू की सदस्या रद्द होने की संभावना बढ़ गयी थी.