नयी दिल्ली : सूरत रेप केस में आरोपी आसाराम के बेटे नारायण साईंनेअपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अब अपना हुलिया ही बदल लिया है. इसका खुलासा आसाराम के एक भक्त ने किया है. इस भक्त ने बताया कि गुरूवार की रात नारायण साईं आगरा में थे.लक्ष्मण सेवकानी ने बताया कि नारायण साई आगरा में उनके घर पर रूके थे. उनका हुलिया बदला हुआ था. उनके दाढ़ी और बाल कटे हुए थे.
गौरतलब हो कि नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने रेप का आरोप लगाया है. और इसके बाद से वह पुलिस से बचते नजर आ रहे हैं. पुलिस लगातार नारायाण साईं की तलाश कर रही है.