बेंगलूर: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केजेपी अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने राजग में शामिल होने के लिए शुरुआती औपचारिक कदम उठाते हुए आज भाजपा नीत गठबंधन से कहा कि वह उनकी पार्टी को सहयोगी बनाने पर विचार करे.उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का भी समर्थन किया.येदियुरप्पा ने राजग अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राजग की सभी बैठकों में आमंत्रित करके कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) को उसकी सभी मंत्रणाओं में शामिल किया जाए. ज्ञातव्य है कि येदियुरप्पा के आडवाणी के साथ संबंध सहज नहीं हैं.
इससे पहले येदियुरप्पा ने बार बार सार्वजनिक तौर पर यह दिखाया था कि केजेपी भाजपा के साथ शामिल नहीं होगी. येदियुरप्पा अवैध खनन मामले के कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद के हटाने के भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद पार्टी से अलग हो गए थे.येदियुरप्पा के पुन: पार्टी में शामिल होने को लेकर राज्य की भाजपा इकाई विभाजित है.येदियुरप्पा ने अपने पत्र में आडवाणी को बताया कि केजेपी की कार्यकारी समिति ने ‘भविष्य’ में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की राजग की कोशिश में उसे समर्थन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मई में हुए विधानसभा चुनावों में केजेपी ने छह सीटों पर कब्जा किया था और कुल वैध मतों का 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हासिल किया था. चुनाव आयोग ने भी केजेपी को एक क्षेत्रीय दल माना था.येदियुरप्पा ने आडवाणी को भरोसा दिलाया कि केजेपी आगामी लोकसभा चुनावों में राजग को सफल बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देगी.