नयी दिल्ली : आसाराम की बेटी भारती कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के एक दिन बाद मीडिया के सामने कहा कि कोई भी मां या बेटी अपने भाई और बाप के लिए ऐसा कार्य करेगी. भारती ने अपने पिता आसाराम और भाई नारायण साई को लड़कियां सप्लाई करने के आरोपों को निराधार बताया. भारती ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा, क्या कोई मां या बेटी अपने बाप और भाई के लिए ऐसा करेगी?.
भारती ने अपने पिता आसाराम और भाई नारायण साई पर लगे आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा जहां लोग आकर ठीक हो जाते हैं, वहां किसी लड़की के साथ इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती.भारती ने कहा, आरोपों से बाबा के भक्तों पर कोई असर नहीं होने वाला है. बाबा का पांच करोड़ भक्तों का परिवार है. 20-25 लोगों के कहने से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है.