जम्मू: पाकिस्तान सेना के आज जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सात चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलीबारी करने से सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच बार संघर्ष विराम तोडने वाले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर एस पुरा, परगल, सांबा इलाकों में सीमा चौकियों और अग्रिम रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की.