नयी दिल्ली: ऐसे समय जब देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की विरासत पर हमले किए जा रहे हैं, कांग्रेस ने नेहरू की दृष्टि, विचार और योगदान बुलंद करने के लिए 14 नवंबर को उनकी सालगिरह बडे पैमाने पर मनाने का फैसला किया है.
Advertisement
बड़े पैमाने पर नेहरू की सालगिरह मनाएगी कांग्रेस
नयी दिल्ली: ऐसे समय जब देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की विरासत पर हमले किए जा रहे हैं, कांग्रेस ने नेहरू की दृष्टि, विचार और योगदान बुलंद करने के लिए 14 नवंबर को उनकी सालगिरह बडे पैमाने पर मनाने का फैसला किया है. कांग्रेस की योजना उस दिन राष्ट्रीय राजधानी में एक […]
कांग्रेस की योजना उस दिन राष्ट्रीय राजधानी में एक बडा कार्यक्रम आयोजित करने की है. यह नेहरू की 125वीं सालगिरह समारोह का समापन कार्यक्रम होगा.समारोह समिति के प्रमुख एके एंटनी के साथ कांग्रेस महासचिवों की एक बैठक में आज यह फैसला किया गया कि राज्य इकाइयों को यह कार्यक्रम राज्य और जिला स्तर पर मनाने के लिए कहा जाए.पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि सालगिरह के मौके पर कुछ दस्तावेज भी पेश करने की योजना है.
कांग्रेस मोदी सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह नेहरू की धर्मनिरपेक्ष दृष्टि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है. हाल में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एवं लाइब्रेरी को ठीक-ठाक करने की मोदी सरकार की योजना पर विवाद खडा हो गया। इसके निदेशक महेश रंगराजन ने इस्तीफा दे दिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement