चेन्नई : तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के 18 मछुआरे आज सुरक्षित वापस लौट आए. उनके चक्रवात प्रभावित ओडिशा में लापता होने की आशंका थी.ये मछुआरे चक्रवात फैलिन के आने से पहले पारादीप से चार किलोमीटर की दूरी पर मछली पकड़ने वाली एक नौका में फंस गए थे. उन्होंने तटरक्षक से संपर्क साधा लेकिन समुद्री हालात काफी खराब रहने के कारण बचाव अभियान नहीं शुरु किया जा सका.
बहरहाल, वे नौका से कूद गए और तैर कर ओड़िशा के जगतसिंहपुर जिले के एरसामा में पहुंचे. उन्हें जिला मुख्यालय ले जाया गया जहां जिला और तटरक्षक अधिकारियों ने उन्हें चिकत्सा, भोजन, पानी और कपड़े दिए.एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘मछुआरे सुरक्षित रुप से परादीप बंदरगाह के निकट जगतसिंहपुर जिले की तटीय बस्ती रामादुरा पहुंच गए हैं.’’ ये मछुआरे 22 सितंबर से गहरे समुद्र में मछली पकड़ रहे थे. जब उन्हें चक्रवात की जानकारी मिली तो उन्होंने तट पर जाने का फैसला किया था.