जम्मू : पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सीमा पर लगातारसंघर्षविराम का उल्लंघन रहा है. आज शाम 6:30 बजे से ही पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हो रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में शाम से ही फायरिंग हो रही है.
इस फायरिंग का भारतीय सेना ने जमकर जवाब दिया है. ज्ञात हो पाकिस्तान की ओर से रोजाना फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तान की ओर से आज सुबह भी पुंछ इलाके में फायरिंग की गयी थी. संघर्षविराम का फिर से उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों और बस्तियों पर 82 मिमी के मोर्टार गोले दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की.
इस साल अगस्त में 2003 संघर्ष विराम का 28 बार उल्लंघन हुआ और यह लगातार पांचवा दिन है जब पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों पर गोले दागे. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ बजकर 15 मिनट के बाद से पुंछ जिले के शाहपुर केरनी क्षेत्र में अग्रिम चौकियों और बस्तियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार गोले दागे.