12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरोशिमा दिवस पर मोदी ने हिंसा मुक्त विश्व की वकालत की

नयी दिल्ली: हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराये जाने की बरसी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि 70 साल पुरानी घटना युद्ध की भयावहता की याद दिलाती है. उन्होंने हिंसा मुक्त विश्व के निर्माण पर जोर दिया और जापान के प्रधानमंत्री शिंझो आबे ने भी इस भावना को साझा किया. जापानी शहर […]

नयी दिल्ली: हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराये जाने की बरसी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि 70 साल पुरानी घटना युद्ध की भयावहता की याद दिलाती है. उन्होंने हिंसा मुक्त विश्व के निर्माण पर जोर दिया और जापान के प्रधानमंत्री शिंझो आबे ने भी इस भावना को साझा किया.

जापानी शहर हिरोशिमा पर बम गिराये जाने की बरसी पर अपने संदेश में मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि मानवता की समस्याओं के समाधान शांति और प्रगति में निहित हैं.उन्होंने कहा, ‘‘हिरोशिमा में मारे जाने वाले सभी लोगों को मेरी श्रद्धांजलि। बम गिराये जाने की घटना हमें युद्ध की भयावहता और मानवता पर उसके असर की याद दिलाती है.’’
मोदी ने कहा, ‘‘मानवता की समस्याओं के समाधान शांति और प्रगति में निहित हैं. आइए, एक शांतिपूर्ण और हिंसा से मुक्त दुनिया के निर्माण के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलें.’’जापानी प्रधानमंत्री आबे ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, आपके सुविचारित संदेश के लिए मेरी ओर से हार्दिक धन्यवाद. मैं हिरोशिमा के लिए भारत की जनता की एकजुटता की गहराई से सराहना करता हूं. आइए, दुनिया में शांति के लिए मिलकर काम करते रहें.’’ अमेरिका ने छह अगस्त, 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम गिराया था। तब दुनिया में पहली बार परमाणु बम का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें हजारों लोग मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें