नयी दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. एम सी मिश्र ने आज आधिकारिक तौर पर संस्थान के निदेशक का कार्यभार संभाल लिया.
वह इस पद पर 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे डॉ. आर सी डेका की जगह लेंगे. अस्पताल के शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख मिश्र एक वरिष्ठ संकाय सदस्य हैं, जिनके पास करीब तीन दशकों का अनुभव है. दिल्ली में पिछले वर्ष 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय छात्रा के उपचार में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता वाली एम्स की इकाई ने प्रधानमंत्री कार्यालय की अंतिम मंजूरी के लिए उनका नाम भेजा था. पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची में से मिश्र का चयन किया गया है.
इस सूची के अन्य उम्मीदवारों में हृदय शल्यचिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. बलराम एरन, बालचिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. वी के पॉल, आंत्रशोथ विभाग के प्रमुख डॉ. एस के आचार्य और औषधशास्त्र विभाग के प्रमुख एवं संस्थान के प्रवक्ता डॉ. वी के गुप्ता शामिल थे.