नयी दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुए आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड सहित देश के सभी हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गुरदासपुर जिले में आज आतंकवादियों के एक समूह ने चलती बस पर गोलियां बरसायीं तथा एक थाने पर हमला किया जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित सात लोग मारे गए. हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों तथा बाजारों की सुरक्षा कडी कर दी है.
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राजन भगत ने बताया, पंजाब की घटना की पृष्ठभूमि में हमने अपने अधिकारियों और कर्मियों को सतर्क और सचेत रहने को कहा है तथा अलर्ट जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में विशेष तौर पर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और वहां पुलिसकर्मियों की संख्या में भी वृद्धि कर दी गयी है. बाजारों और शॉपिंग मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है.