17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” ने नरेंद्र मोदी को सबसे नाकाम प्रधानमंत्री बताया

लखनउ: दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी (आप) ने आज नरेन्द्र मोदी को अपने कार्यकाल के शुरआती एक साल में सीमाओं की सुरक्षा के मामले में सबसे असफल प्रधानमंत्री करार दिया. ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक साल […]

लखनउ: दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी (आप) ने आज नरेन्द्र मोदी को अपने कार्यकाल के शुरआती एक साल में सीमाओं की सुरक्षा के मामले में सबसे असफल प्रधानमंत्री करार दिया. ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक साल के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने 52 बार और चीन ने 38 बार सीमा का उल्लंघन किया है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान दम ठोंककर 56 इंच के सीने की बात करते थे लेकिन अब वह सीना पिचक गया है.’’ सिंह ने मोदी के एक साल के कार्यकाल में साम्प्रदायिक तनाव समेत विभिन्न प्रकार की हिंसा की वारदात में इजाफा हुआ है. इनमें पंजाब के गुरदासपुर में आज हुआ आतंकवादी हमला, अरणाचल प्रदेश में घुसपैठ और कश्मीर में पाकिस्तान तथा दहशतगर्द संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराया जाना शामिल है.

उन्होंने बताया कि प्रमुख घोटालों पर मोदी की खामोशी सवाल खडे करती रही है, चाहे वह ललित मोदी प्रकरण हो, या फिर व्यापमं घोटाला. प्रधानमंत्री रेडियो पर ‘मन की बात’ तो कर रहे हैं लेकिन प्रत्यक्ष रुप से ‘मौन’ प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें