12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याकूब मेमन की फांसी वाले ट्वीट पर सलमान खान का यू टर्न, गलतफहमी के लिए मांगी माफी

मुंबई:सलमान खान ने याकूब मेनन को लेकर किये अपने ट्वीट वापस ले लिये. सलमान खान ने कहा कि मैं अपने पिता के कहने पर अपना ट्वीट वापस ले रहा हूं. उन्होंने गलतफहमी के लिए माफी भी मांगी. सलमान ने कहा कि मैं याकूब मेमन को निर्दोष नहीं मानता.सलमान खान ने कहा कि देश की न्याय […]

मुंबई:सलमान खान ने याकूब मेनन को लेकर किये अपने ट्वीट वापस ले लिये. सलमान खान ने कहा कि मैं अपने पिता के कहने पर अपना ट्वीट वापस ले रहा हूं. उन्होंने गलतफहमी के लिए माफी भी मांगी. सलमान ने कहा कि मैं याकूब मेमन को निर्दोष नहीं मानता.सलमान खान ने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि मेरे ट्वीट को धर्म से जोडना गलत है.

अभिनेता सलमान खान द्वारा 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में मौत की सजा पाने वाले याकूब मेमन के समर्थन में ट्विटर पर टिप्पणी करने के बाद आज यहां के उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित उनके घर के बाहर सुरक्षा बढा दी गयी. सलमान के ट्वीट की विभिन्न हलकों से कडी आलोचना हुई है.

पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने कहा, हमने किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा कडी कर दी है. 49 साल के अभिनेता ने कहा था कि एक निर्दोष को उसके भाई और 1993 के बम विस्फोटों के प्रमुख संदिग्ध टाइगर मेमन के अपराधों के लिए फांसी दी जा रही है.

कल रात सलमान ने कई ट्वीट कर याकूब मेमन का बचाव किया था. उन्होंने कहा, टाइगर को पकडे और फांसी दें. उसकी परेड कराएं ना कि उसके भाई की. सलमान ने एक और ट्वीट में कहा, तीन दिनों से यह ट्वीट करना चाहता था और ऐसा करने को लेकर भयभीत था लेकिन यह किसी व्यक्ति और उसके परिवार से जुडा है. उसे फांसी मत दीजिए, उस लोमडी को फांसी दीजिए जो भाग गया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, एक निर्दोष व्यक्ति का मारा जाना, मानवीयता को मारने के बराबर है. शिवसेना और भाजपा समेत महाराष्ट्र में कई राजनीतिक दलों ने सलमान की टिप्पिणयों की निंदा की है.

याकूब मामले में दोषी करार दिया गया अकेला व्यक्ति है जिनकी मौत की सजा उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखी है. उपचारात्मक याचिका खारिज होने के बाद याकूब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष दया याचिका सौंपी थी. पूर्व में राष्ट्रपति उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें