रोहतक:
हरियाणा के रोहतक जिले के करोंथा आश्रम विवाद ने आज उग्र रूप ले लिया. आर्य समाज के प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. आज आर्यसमाजियों ने आश्रम पर कब्जा कर लिया.
संत रामपाल के आश्रम और आर्यसमाजियों के बीच के इस बीच झगड़े में आश्रम लोगों को बाहर निकाल दिया गया. इस विवाद में रोडवेज की 4 बसें फूंक दी गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने फायरिंग भी की, इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं. आश्रम के आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.