नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यायमूर्ति जे एस वर्मा के परिवार को आश्वस्त किया है कि अगर यह साबित हुआ कि भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश की मौत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुई तब इसकी जवाबदेही तय की जाएगी.
पूर्व प्रधान न्यायाधीश की पत्नी पुष्पा वर्मा को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘‘ मैं आपकी बात से सहमत हूं कि अगर उपचार में कोई लापरवाही हुई है तब इसकी जवाबदेही तय किये जाने की जरुरत है.’’न्यायमूर्ति वर्मा की पत्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनके उपचार में खामियों का आरोप लगाया था. पूर्व प्रधान न्यायाधीश का अप्रैल में 80 वर्ष की आयु में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. उनके विभिन्न अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.पुष्पा वर्मा के अलावा पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एन वेंकटचलैया सहित 34 जानीमानी हस्तियों ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति वर्मा के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था.