नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में विवाह पंजीकरण सस्त होने जा रहा है. आप सरकार ने विवाह प्रमाण पत्र के लिए ‘‘तत्काल सेवा’’ शुल्क में 90 फीसदी कमी लाने का प्रस्ताव दिया है.वर्तमान शुल्क ढांचे के मुताबिक तत्काल सेवा के तहत 24 घंटे के अंदर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए दस हजार रुपये का शुल्क भरना पडता था.
Advertisement
दिल्ली में तत्काल विवाह पंजीकरण 90 फीसदी सस्ता होगा
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में विवाह पंजीकरण सस्त होने जा रहा है. आप सरकार ने विवाह प्रमाण पत्र के लिए ‘‘तत्काल सेवा’’ शुल्क में 90 फीसदी कमी लाने का प्रस्ताव दिया है.वर्तमान शुल्क ढांचे के मुताबिक तत्काल सेवा के तहत 24 घंटे के अंदर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए दस हजार रुपये […]
सरकार ने वर्तमान शुल्क को दस हजार से कम कर एक हजार रुपये करने का प्रस्ताव किया है. दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने पिछले वर्ष अप्रैल में पासपोर्ट और रेल टिकट की तर्ज पर विवाह पंजीकरण में ‘तत्काल सेवा’ की शुरूआत की थी.सेवा की शुरूआत उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कागजात उपलब्ध कराना था जिन्हें इसकी त्वरित जरुरत होती थी.
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमने तत्काल सेवा के शुल्क में दस हजार रुपये से कमी कर एक हजार रुपये करने का प्रस्ताव दिया है. इस पहल से लोग पंजीकरण कराने को भी प्रोत्साहित होंगे.’’अधिकारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य अत्यधिक शुल्क के कारण हो रहे भ्रष्टाचार में कमी लाना है तथा सरकार के राजस्व को बढाना है.
प्रस्ताव को विचार के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है जिसका प्रभार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास है.दिल्ली सरकार ने विवाह के बंधन में बंधने के 60 दिनों के अंदर इसका पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement