नयी दिल्ली: स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिल्ली ने सबसे अधिक सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जबकि उसके बाद छत्तीसगढ और महाराष्ट्र का नंबर आता है. व्यक्तिगत घरेलू श्रेणी में गुजरात शीर्ष पर है.
Advertisement
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में दिल्ली अव्वल
नयी दिल्ली: स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिल्ली ने सबसे अधिक सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जबकि उसके बाद छत्तीसगढ और महाराष्ट्र का नंबर आता है. व्यक्तिगत घरेलू श्रेणी में गुजरात शीर्ष पर है. दिल्ली ने इस मिशन की पिछले साल अक्तूबर में शुरुआत के बाद से अब तक 5776 सामुदायिक एवं सार्वजनिक […]
दिल्ली ने इस मिशन की पिछले साल अक्तूबर में शुरुआत के बाद से अब तक 5776 सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा किया है. छत्तीसगढ में 3570, महाराष्ट्र में 2520, चंडीगढ में 2424 और कर्नाटक में 1680 सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया.
देश भर में बनाये गये कुल सार्वजनिक शौचालयों की संख्या पर नजर डालें तो उक्त पांच राज्य और संघशासित क्षेत्र 86 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सरकार का उद्देश्य पांच लाख से अधिक सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण का है. ये निर्माण कार्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जाएगा और शहरी विकास मंत्रालय ने इसके तहत अब तक 82438 शौचालय मंजूर किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement