19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी राजधर्म नहीं बल्कि ”राजेधर्म” अपना रहे हैं: कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने ललित मोदी मामले में वसुंधरा राजे को लेकर भाजपा पर हमला जारी रखा है. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बचाने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय ने आज कहा कि पीएम मोदी राजधर्म नहीं बल्कि ‘राजेधर्म’ अपना रहे हैं. […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने ललित मोदी मामले में वसुंधरा राजे को लेकर भाजपा पर हमला जारी रखा है. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बचाने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय ने आज कहा कि पीएम मोदी राजधर्म नहीं बल्कि ‘राजेधर्म’ अपना रहे हैं. वे राजधर्म निभाएं, न कि राजे और मोदी धर्म.

उन्होंने कहा कि पीएम का भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर रुख निराश करने वाला है.कुमार का यह बयान वसुंधरा मामले में भाजपा के कुछ दिनों की चुप्पी के बाद कल फिर उनके बचाव में आने के बाद आया है.

इसके पहले आईपीएल के दागी पूर्व आयुक्त ललित मोदी को लेकर उठे विवाद में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज नीति आयोग की यहां संपन्न एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिले बिना ही जयपुर लौट गईं.

ललित मोदी विवाद के चलते विपक्ष की ओर से इस्तीफे की मांग का सामना कर रहीं राजे सुबह करीब साढे नौ बजे दिल्ली पहुंची थीं और लगभग चार घंटे बाद शहर से वापस चली गईं.पार्टी सूत्र इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं कि क्या राजस्थान की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री या पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात के लिए कोई समय मांगा था.

बीती रात प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष शाह के बीच बैठक के बाद सूत्रों ने संकेत दिया था कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने विवाद को लेकर राजे का पक्ष स्वीकार कर लिया है.

सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वसुंधरा राजे के मुद्दे पर पीएम मोदी को कानूनी पहलू से अवगत कराया है. उन्होंने क्लिनचिट देते हुए पीएम से कहा कि वसुंधरा पर कानून उल्लंघन का कोई मामला नहीं बनता है. इसके बाद राजे ने अंतिम समय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम टाल दिया और वह जयपुर के लिए रवाना हो गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें